Site icon khabriram

CG BREAKING : IAS के भाई ने किया सरेंडर, 5 साल पहले कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर की हत्या कर हुआ था फरार

रायपुर। राजधानी में पांच साल पहले हुई कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर की खौफनाक हत्या का आरोपी आईएएस का भाई वरुण कौशल ने सरेंडर किया है. आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद 5 साल से फरार चल रहा था. ये मामला मंदिर हसौद थाने में दर्ज है.

जानकारी के अनुसार, नवा रायपुर में कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर की हत्या का फरार आरोपी वरूण कौशल ने सरेंडर किया है. आरोपी वरुण कौशल महिला IAS किरण कौशल का भाई है. आरोपी 10 मार्च 2018 को कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर तुहीन मलिक को चाकू से गोदकर अपने साथी समीर के साथ मिलकर हत्या की थी.

Exit mobile version