CG BREAKING: Congress ने की 10 जिलों में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

Congress , रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने के लिए 10 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। AICC ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए नए चेहरों को जिम्मेदारी सौंपी है।
आदेश के मुताबिक:
- बालोद: चंद्रेश हिरवानी
- दुर्ग (ग्रामीण): राकेश ठाकुर
- नारायणपुर: बिसेल नाग
- कोंडागांव: बुधराम नेताम
- कोरबा (शहर): नाथूलाल यादव
- कोरबा (ग्रामीण): मनोज चौहान
- बलौदाबाजार: सुमित्रा घृतलहरे
- सारंगढ़-बिलागढ़: ताराचंद देवांगन
- सरगुजा: बालकृष्ण पाठक
- बलरामपुर: कृष्ण प्रताप सिंह
- बेमेतरा: आशीष छाबड़ा