सरगुजा। धमतरी से अंबिकापुर मैनपाट घूमने आए बच्चों से भरी बस पलट गई है. घटना के वक्त बस में 44 बच्चे सवार थे. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घायल बच्चों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, ये हादसा मैनपाट से लौटते वक्त घाघी घाटी में हुआ है. हादसे की वजह बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. इस हादसे में 4 बच्चों के गंभीर घायल होने की जानकारी है, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.