Site icon khabriram

CG Breaking : शिवनाथ नदी में गिरी पिकअप , दो बच्‍चे सहित चार लोगों की डूबने से मौत, ढाबे से लौटते वक्‍त हुआ हादसा

दुर्ग। छत्‍तीगसढ़ के दुर्ग जिले में बड़ा हादसा हो गया है। अंजोरा से दुर्ग लौट रही बोलेरो पिकअप वाहन शिवनाथ नदी में जा गिरी। पिकअप में चार लोग सवार बताए जा रहे हैं, जिसमें एक पुरुष, एक महिला तथा दो बच्चे शामिल हैं। एसडीआरएफ की टीम ने नदी में डूबी कार को बाहर निकाल लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह परिवार संभवतः बोरसी दुर्ग का रहने वाला है, जो देर रात अंजोरा ढाबे से खाना खाकर लौट रहा था। मृतक का नाम ललित साहू बताया जा रहा है। परिवार के लोग राजनांदगांव से दुर्ग जिले की ओर आ रहे थे।

दरअसल, यह मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात शिवनाथ नदी के पुराने पुल से एक कार नदी में गिर गई l घटना की जानकारी मिलते ही स्‍थानीय थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। एसडीआरएफ की टीम रात से नदी में डूबी कार की तलाश में जुटी हुई थी। दूसरे दिन बुधवार की सुबह घंटों मशक्‍कत के बाद एसडीआरएफ ने क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला।

पुलिस का कहना है कि गाड़ी के बाहर निकले के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी। एसडीआरएफ की टीम रात से ही मौके पर मौजूद है। एसडीआरएफ टीम के मुताबिक गोताखोरों द्वारा गाड़ी की तलाश कर ली गई है। जल्द ही क्रेन के माध्यम से उसे बाहर निकाला जाएगा। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है।

Exit mobile version