heml

CG – हड़ताल पर ब्रेक : काम पर लौटेंगे पटवारी? ….मंत्रालय में राजस्व सचिव के साथ हुई अहम बैठक

रायपुर । छत्तीसगढ़ में पटवारी हड़ताल पर हैं। इसी पर चर्चा के लिए राजस्व सचिव के साथ पटवारियों की बैठक चल रही थी जो कुछ देर पहले ही खत्म हो गई है। पटवारियों के साथ राजस्व सचिव ने मंत्रालय में करीब 1 घंटे तक चर्चा की। पटवारी संघ के पदाधिकारी ने बताया सभी 8 मांगों पर सकारात्मक चर्चा हुई। कुछ मांगों पर सहमति हुई तो वहीं कुछ पर असहमति जताई गई। उन्होंने आगे कहा कल पटवारी संघ की कार्यकारिणी बैठक होगी। जिसमें सभी पदाधिकारियों से चर्चा की जाएगी। उसके बाद ही आंदोलन का रुख तय होगा। पटवारियों का रुख देखते हुए यह कहा जा रहा हैं कि आंदोलन पर फिलहाल ब्रेक लग जाएगा।

गौरतलब है कि बीते कई दिनों से छत्तीसगढ़ पटवारी संघ प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना दे रहे है। जिसकी वजह से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग आय और जाति प्रमाण के लिए भटक रहे है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सामान्य प्रशासन द्वारा जारी आदेशानुसार जाति प्रमाण पत्र के लिए वांछित भू-अभिलेख, मिसल, अभिलेख, जनगणना अभिलेख, दाखिल खारिज रजिस्टर, जमाबंदी एवं खसरे की नकल जिसमें आवेदक एवं उसके परिवार के किसी सदस्य की जाति अंकित होती है, उसी आधार पर जिला अभिलेखागार एवं विभागीय आनलाइन पोर्टल के आधार पर कार्य आगे बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया है। वहीँ आज कुछ जिलों में प्रशासन ने हड़ताली पटवारियों पर सख्ती भी शुरू कर दी हैं। इसको लेकर संगठन के पदाधिकारी भी बीच का रास्ता निकालने की जुगत में हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button