Site icon khabriram

CG : ब्रेकअप के बाद प्रेमिका को धमकी दे रहा प्रेमी, विधानसभा थाने में ऍफ़आईआर दर्ज

रायपुर। रायपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां प्रेमी प्रेमिका के बीच विवाद के बाद ब्रेकअप हो गया। युवक ने युवती को जान से मारने की धमकी भी दिया। जिसके बाद युवती ने एक्स बॉयफ्रेंड के खिलाफ एफआईआर कराई।

जानकारी के अनुसार, घटना विधानसभा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यहां प्रेमी प्रेमिका के बीच पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 3 महीने पहले किसी बा​त को लेकर दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद प्रेमी ने प्रेमिका पर झूठा आरोप लगाकर अश्लील गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही युवती की तस्वीर भी वायरल करने की धमकी दी। ये सब से परेशान से परेशान होकर युवती ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है। और मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version