CG : प्रेमी ने प्रेमिका से बदला लेने लिए जलाया उसका घर, सगाई होने के बाद चरित्र पर करता था शक, गिरफ्तार

कोरबा : जिले पुलिस सहायता केंद्र जटगा थाना कटघोरा थाना की है जहां प्रेमी ने एक प्रेमिका के घर को आज के हवाले कर दिया जहां इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। समय रहते आप पर काबू नहीं अपने से बड़ी घटना घट सकती थी इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
बताया जा रहा है कि कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जटगा चौकी के एक गांव में एक युवती के मकान में आग लगाकर एक युवक भाग रहा था उसने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन पकड़ने असफल रही। इस घटना के बाद चीख पुकार मचाने पर आसपास लोग आए और आज पर समय रहते काबू पाया गया। युवती ने इसकी शिकायत जटगा पुलिस से की जहां पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरू की इस दौरान बातें सामने आई कि आप किसी और ने नहीं बल्कि यूपी के प्रेमी नहीं आगजनी की घटना को अंजाम दिया था।बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी दहराज सिंह मरपश्चि पिता गोरेलाल उम्र 24 वर्षीय ने घटना को दिया अंजाम था।
युवती का आरोपी युवक के साथ प्रेम प्रसंग का मामला है जो युवती और युवक के बीच काफी लंबे समय से चल रहा था। और दोनों की सगाई हो चुकी थी और शादी होने ही वाली थी लेकिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जहां युवक युवती के चरित्र पर संदेह करता था और युवती ने शादी से इनकार कर दिया था। युवती और उसकी मां साथ में रहते थे घटना दिनांक को दोनों काम करने कटघोरा गए हुए थे देश श्याम जब वापस लौटे इस दौरान युवक घटना को अंजाम देकर भाग रहा था।
जटगा चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी ने बताया कि युवती की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई शुरू की जहां युवती को संदेह था कि घटना को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि उसके प्रेमी नहीं दिया होगा। जहां उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल किया आगे की कार्यवाही कर उसे जेल दाखिल किया जा रहा है।