रायपुर : भाजपा नेत्री राधिका खेड़ा ने कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप लगाए है। प्रियंका गांधी से सवाल कर एक्स पर लिखा, यदि आपके कार्यालय के ‘दरवाज़े’ असल में खुले होते तो जनता छोड़िये,कांग्रेस की महिलायें प्रताड़ित नहीं होती मैं स्वयं से शुरू कर सकती हूँ, पर फ़ैरिस्ट लंबी है-: -अर्चना गौतम से आपके ओएसडी ने छत्तीसगढ़ में बदतमीज़ी की फिर आपने उसे एआईसीसी में पिटवाया -प्रियंका चतुर्वेदी से बदसलूकी करने वालों को टिकट आपने स्वयं यूपी में दी और वो मजबूरन पार्टी छोड़ गई|
मेरा तो आपको अच्छे से पता है इसीलिए कभी उसके बाद मुझसे आँख नहीं मिला पाईं -और तो और केरल की ही सिमी रोसबेल के लिए आप मौन रहीं -अंगकिता दत्ता का क्या साथ दिया? नहीं, उस दरिंदे पूर्व आईवायसी अध्यक्ष श्रीनिवास का साथ आपने दिया -दिव्या स्पंदना के कार्यकाल में सोशल मीडिया टीम की लड़की ने कंप्लेंट की तो उसको निकाल दिया और वो चिराग़ लंबे समय तक आपकी नौकरी करता रहा -पूर्व आईवायसी राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव यादव के द्वारा युवा कांग्रेस की महिलाओं का यौन शोषण हुआ, लेकिन आपने उसी केशव को यूपी से टिकट दी|