Site icon khabriram

CG भाजपा नेता हत्याकांड : एनआईए ने तीन और नक्सलियों के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र

नारायणपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या के मामले में सीपीआई (माओवादी) के तीन और कार्यकर्ताओं के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। तीनों की पहचान सैनुराम कोर्राम, लालूराम कोर्राम और एक सशस्त्र कार्यकर्ता के रूप में की गई है।

इन तीनों पर आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में  एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष दायर पूरक आरोपपत्र में आईपीसी अधिनियम और यूए(पी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। आरोपपत्र में शामिल तीनों आरोपी रतन दुबे की हत्या की आपराधिक साजिश में सक्रिय रूप से शामिल पाए गए। सैनुराम कोर्राम और लालूराम कोर्राम को 27 जून 2024 को गिरफ्तार किया गया।

साप्ताहिक बाजार में हुई थी भाजपा नेता की हत्या 

रतन दुबे को 4 नवंबर 2023 को कौशलनार गांव में भीड़ भरे साप्ताहिक बाजार में चुनाव प्रचार के दौरान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सीपीआई (माओवादी) के सदस्यों ने कुल्हाड़ियों से काटकर मार डाला। लक्षित हत्या का उद्देश्य स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को बाधित करना और स्थानीय लोगों में आतंक फैलाना था।

मामले में जांच जारी 

एनआईए की जांच में सीपीआई (माओवादी) के तहत काम करने वाले पूर्वी बस्तर संभाग के बयानार एरिया कमेटी और बारसूर एरिया कमेटी के सदस्यों की भूमिका और संलिप्तता स्थापित हुई थी। एनआईए ने स्थानीय पुलिस से जांच अपने हाथ में लेने के बाद 23 फरवरी 2024 को आरसी-08/2024/एनआईए/आरपीआर मामला दर्ज किया था। 5 जून को एनआईए ने एक आरोपी धन सिंह कोर्राम के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। मामले में आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version