CG पैसा डबल करने का झांसा : भाजपा नेता और साथी ने ऐठे लाखो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पैसा डबल करने का लालच देकर लाखों की ठगी के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, शिकायत मिली थी कि, भाजपा नेता इरफान अंसारी ने अपने साथी किक्रेन्द्र जगने के साथ मिलकर पैसा डबल करने का लालच देकर कुछ लोगों से 10 लाख 50 हजार की ठगी की। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया जुर्म
जांच में पाया गया कि, इरफान अंसारी ने अपने साथी के साथ मिलकर 2024 में ग्राम मलगा में दो लोगों से 10 लाख 50 हजार रूपये की ठगी करने के साथ ही बाकियों से भी पैसे ऐंठकर धोखाधड़ी की है। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपियों के पास से लैपटॉप और मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है।