Site icon khabriram

CG : भाजपा पार्षद का पति गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किया मादक पदार्थ

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से अवैध नशे का कारोबार चरम पर है। कई बार इस धंधे में कई सफ़ेद पोशाक वाले लोग भी शामिल होते हैं। ऐसा ही एक मामला सरगुजा संभाग के अंबिकापुर जिले से सामने आया है। यहां पुलिस ने एक व्यक्ति को गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस के होश तब उड़ गए जब उन्हें पता चला कि गांजे की तस्करी में शामिल ये आदमी कोई और नहीं बल्कि पार्षद का पति है। इसी तरह कोरिया जिले में कांग्रेस नेता के रिस्तेदार के बार में अवैध शराब का स्टॉक मिला हैं। उस पर भी पुलिस ने कार्यवाई की हैं।

पुलिस ने जब्त किया गांजा
मिली जानकारी के अनुसार, लखनपुर थाना क्षेत्र के वार्ड से भाजपा पार्षद के पति राजनारायण जयसवाल को पुलिस ने 2 किलो से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20B एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है और उसे जेल भेज दिया है। बता दें कि, पुलिस ने इससे पहले भी आरोपी राजनारायण जायसवाल के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ गांजा और शराब बिक्री को लेकर कार्रवाई कर चुकी है।

Exit mobile version