दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा पुलिस के लिए साल 2024 नक्सली मोर्चे पर काफी सफलता पूर्ण रहा है. अलग अलग अभियानों में पुलिस ने माओवादियों को मार गिराया है. जिनके कब्जे से हथियार भी बरामद किया है. यह आंकड़ा जिले के लिए काफी ऐतिहासिक रहा है. 2024 में मिले इस आंकड़ें को दंतेवाड़ा जिले के निवासी हमेशा याद रखेंगे. 2024 की सफलताओं को दंतेवाड़ा जिले के एसपी गौरव राय ने जारी किया है.
सरेंडर नक्सलियों का आंकड़ा: छत्तीसगढ़ सरकार की नीति लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान के तहत साल 2024 में नक्सल विचारधारा को छोड़कर शासन की मुख्यधारा में जुड़कर 41 इनामी माओवादियों सहित कुल 234 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. सरेंडर नक्सलियों में से 4 पर 8 लाख रुपये का इनाम, 4 पर 5 लाख रुपये का इनाम, 1 पर 3 लाख का इनाम, 6 पर 2 लाख रुपये का इनाम और 26 पर 1 लाख रुपये के इनामी माओवादी शामिल है.
गिरफ्तार माओवादियों का आंकड़ा: साल 2024 में कुल 56 नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें 1 पर 5 लाख इनामी व 5 पर 1 लाख का इनाम घोषित है. अन्य 50 पर कोई इनाम घोषित नहीं था.
मारे गये माओवादियों का आंकड़ा: जिले के डीआरजी बस्तर फाईटर्स व सीआरपीएफ ने कुल 49 माओवादियों को मार गिराया गया. जिसमें से 44 इनामी नक्सलियों पर 2 करोड़ 72 लाख रुपये घोषित था. जिसमें 2 माओवादियों के ऊपर 25 लाख इनाम, 1 पर 10 लाख इनाम, 14 पर 8 लाख इनाम, 20 पर 5 लाख इनाम, 5 पर 2 लाख इनाम व 2 पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इसके अतिरिक्त नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, कोण्डागांव, कांकेर व सीआरपीएफ और एसटीएफ के साथ संयुक्त नक्सल गस्त सर्च अभियान में 62 नक्सलियों को भी मार गिराने में सफलता सुरक्षाबलों को मिली है.
मारे गए नक्सलियों से बरामद आर्म्स/एम्युनेशन: मारे गये माओवादी से 3 एके-47, 01 इंसास एलएमजी, 03 इंसास रायफल, 05 एसएलआर रायफल, 02 303 रायफल, 08 315 बोर रायफल, 03 बीजीएल लांचर, 08 भरमार बन्दूक, 06 12 बोर, 02 देशी कट्टा सहित भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ व कारतूस बरामद किया गया है.