Site icon khabriram

CG कांग्रेस में बड़ा बदलाव जल्द : बदले जाएंगे राजधानी समेत कई शहरों के जिलाध्यक्ष, बैज बोले- नेताओं से चर्चा जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस बड़ा संगठनात्मक बदलाव करने जा रही है। जिसके तहत राजधानी रायपुर समेत कई जिलों के जिला अध्यक्ष जाएंगे। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में यह बदलाव किया जायेगा। बदलाव की चर्चाओं के बीच 3 विधानसभाओं के प्रत्याशी पीसीसी चीफ दीपक बैज मिलने पहुंचे।

सोमवार को विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा और पंकज शर्मा ने दीपक बैज से मिलकर शहर और जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चर्चा की। जिला अध्यक्ष समेत कई पदों पर नियुक्तियों को लेकर श्री बैज ने कहा कि, नगरीय निकाय चुनाव के पहले ही पदाधिकारियों की नियुक्तियां कर ली जाएंगी। संगठन में बदलाव को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा हो रही है।

क्या गृहमंत्री शाह मनपसंद एप्प लांच करने आ रहे हैं 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे। उनके आगमन पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, क्या गृहमंत्री अमित शाह मनपसंद एप्प लांच करेंगे? क्या नगरनार स्टील प्लांट निजीकरण होगा? कानून व्यवस्था की समीक्षा कर गृहमंत्री को बर्खास्त करेंगे?

Exit mobile version