Site icon khabriram

CG – नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 2 अंतरराज्यीय तस्करों सहित 3 आरोपियों को लाखों के गांजे के साथ दबोचा, उड़ीसा से खरीद कर यूपी में करने वाले थे सप्लाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. बीते दिनों रायपुर पुलिस ने नशीली सिरप की सपलाई के अंतरराज्यीय चेन का पर्दाफश करते हुए महाराष्ट्र से एक और राजधानी से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनके पास से भारी मात्रा में नशीली सिरप को जब्त किया था. इसी कड़ी में आज रायपुर पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा की तस्करी कर रहे उत्तर प्रदेश के 2 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों सहित 3 आरोपीयों को गिरफ्तार किया हैं. आरोपियों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए 2 क्विंटल गांजे को मालवाहक वाहन में बोरियों में कार्टून के अंदर हेलमेटों की बीच छिपाकर रखा हुआ था. लेकिन पुलिस ने उनका प्लान फेल करते हुए, उन्हें धर दबोचा.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार 15 जनवरी को एंटी क्राईम एंड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल को गुप्त सुत्रों से सूचना मिली की, थाना गंज क्षेत्रांतर्गत तेलघानी नाक चौक की ओर से मालवाहक चारपहिया वाहन में सवार कुछ युवक सामानों की बोरियों में गांजा छिपाकर शहर की ओर जा रहे है. जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पीताम्बर सिंह पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू और उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा ने प्रभारी एंटी क्राईम एंड साईबर यूनिट एवं थाना प्रभारी गंज को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया.

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राईम एंड साईबर यूनिट और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए फाफाडीह चौक के पास नाकाबंदी पाईंट लगाया. इस दौरान मुखबीर के बताये वाहन नंबर के आधार पर मालवाहक वाहन को रोका गया. इस दौरान गाड़ी में सवार 3 लोगों ने पूछताछ में अपना नाम मोनिश कुरैशी, साहिल खान एवं भोजराम साहू होना बताया.

जब टीम के सदस्यों ने मालवाहक वाहन की तलाशी ली तो उन्हें वाहन में बोरियों के अंदर कार्टून बॉक्स में हेलमेट रखा हुआ मिला। लेकिन जब हेलमेटों को कार्टून बॉक्स से बाहर निकालकर चेक किया तो उसमें गांजा मिला. गांजा के संबंध में जब तीनों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो मोनिश कुरैशी और साहिल खान ने गांजा को कोरापुट उड़ीसा से खरीदकर उत्तर प्रदेश ले जाने की बात स्वीकार की, जिसके बाद रायपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि, पुलिस गांजा तस्करी करते रायपुर पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपीयों की पहचान मोनिश कुरैशी, पिता चांद कुरैशी (उम्र 24 साल) पीचोकड़ा, थाना बिनाली, जिला बागपथ, उत्तर प्रदेश, साहिल खान, पिता ईस्तकार (उम्र 20 साल) निवासी बडौद थाना, बडौद, उत्तर प्रदेश और भोजराम साहू उर्फ भोलू पिता नेहरू राम साहू (उम्र 23 साल) निवासी अम्लेश्वर, थाना अम्लेश्वर, जिला दुर्ग के रुप में की गई हैं.

तीनों आरोपियों के कब्जे से बरामद कुल 2 क्विंटल 15 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 21 लाख 50 हजार रूपये आंकी गई हैं. गांजा तस्करी में प्रयुक्त टाटाएस वाहन क्रमांक CG/04/एन एल/2559 और 88 नग हेलमेट कीमती लगभग 6 लाख रूपये जब्त कर आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में धारा 20B नारकोटिक एक्ट की धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं.

इस कार्रवाई में निरीक्षक आशीष यादव थाना प्रभारी गंज, रेंज सायबर थाना से उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, एंटी क्राईम एंटी साईबर यूनिट से प्रधान आरक्षक मार्तण्ड सिंह, नोहर देशमुख, अभिषेक सिंह, आरक्षक विजय पटेल, धनंजय गोस्वामी, वीरेन्द्र बहादुर, भूपेन्द्र मिश्रा, थाना गंज से उप निरिक्षक. पीआर साहू, आरक्षक कमर आलम और सौरभ यादव, रेंज सायबर थाना से आरक्षक अभिषेक ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिंका रही.

Exit mobile version