Site icon khabriram

CG : डंडे से पीट-पीट कर किया अधमरा, अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत, हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार

जांजगीर चाँम्पा : जिले में डंडे से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल अधेड़ की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने के मामले में सारागाव पुलिस ने घटना की आरोपिया को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने मर्ग क्रमांक 34/2024 धारा 194 BNS कायम कर जांच कार्यवाही में लिया है|

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक परसराम सूर्यवंशी दिनांक 14.10.24 को दोपहर में अपना प्रधानमंत्री आवास निकला है कि नहीं पता लगाने नगर पंचायत सारागांव गया था कि समय करीबन 02.00 बजे आरोपिया सावित्री बाई रोहिदास अपने घर से मृतक परसराम सूर्यवंशी को घसीटते हुए अपने घर से निकालकर नगर पंचायत रोड तरफ छोड़ दी थी। जब मृतक के परिजनों, पुत्र को घटना के संबंध में जानकारी हुई तो वे लोग घटनास्थल पहुचे जहा मृतक घायल अवस्था में मिला|

परिजनों ने मृतक परसराम सूर्यवंशी चोटिल अवस्था में तत्काल ईलाज कराने के लिए बीडीएम अस्पताल चांपा ले गये जहां डॉक्टर द्वारा बेहतर इलाज के लिए तत्काल बिलासपुर रिफर किए जाने से बिलासपुर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया जिसका ईलाज के दौरान दिनांक 24.10.24 को मृत्यु हो जाने से बिलासपुर पुलिस द्वारा मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही लिया गया था। मर्ग प्रकरण थाना सारागांव क्षेत्रांतर्गत होने से मर्ग डायरी थाना सारागांव पुलिस को प्राप्त होने पर मूल मर्ग क्रमांक 34/2024 धारा 194 BNS कायम कर जांच कार्यवाही में लिया।

Exit mobile version