heml

CG बीडीसी प्रत्याशी के बेटे की दबंगई : पैसे मांगने पर युवक को बनाया बंधक, कर दी बेदम पिटाई

जशपुर /कोतबा। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से बीडीसी प्रत्याशी के बेटे की दबंगई का मामला सामने आया है। जहां पत्थलगांव विधानसभा के क्षेत्र क्रमांक 25 से जनपद सदस्य महिला प्रत्याशी सावित्री रामप्रसाद यादव के बेटे पर एक लोहार सामाज के 25 वर्षीय युवक को बंधक बनाकर पिटाई करने का आरोप लगा है। पीड़ितों ने बताया कि, वे पत्थर तोड़कर जीवन यापन करते हैं। इसके साथ पत्थरों के सिलबट्टे सहित अन्य सामग्री बनाकर उसे बाजार में बेचकर अपने परिवारजनों का जीवन यापन करते हैं।

ग्राम फरसाटोली काजूबाड़ी निवासी 25 वर्षीय बाबूलाल विश्वकर्मा पिता सुखीराम ने बताया कि, बीडीसी प्रत्याशी सावित्री रामप्रसाद यादव के घर शनिवार को 1 ओखली पत्थर 1 हजार रूपए में बेचा दिया था। जिसका 800  रूपए मिले थे, शेष बचे 200  रूपए को लेने के लिए रविवार को उसके घर गोलियागढ़ गया था। इसी दौरान प्रत्याशी का घर बंद था। इसके बाद बाबूलाल ने कुंडी खटखटाकर खुलवाया और बचे पैसे की मांग की।

कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज

इस बात से गुस्साए सावित्री रामप्रसाद के पुत्र गुलाब यादव ने उसे घर में खिंचकर अंदर ले गया। रस्सी से हाथ और पैरों को बांधकर 4 घंटे तक पिटता रह, जिससे उसके माथे और अन्य जगह पर गंभीर चोटें आई है। बहरहाल उसका उपचार कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। अभी उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हैं, लेकिन घटित इस घटना से उनके जनपद क्षेत्रों में लोग डर के साये में हैं।

 मामले की जांच कर रही पुलिस 

बता दें कि, जनपद पंचायत पत्थलगांव के क्षेत्र क्रमांक 25 में ग्राम पंचायत फरसाटोली, बनगांव, खजरीढाब, रोकबहार, घोघरा पांच पंचायत आते हैं। इन गांवो में इस घटना की चर्चा जोरों से हैं। लोग इस तरह की घटना की निंदा कर रहें है। मामले को लेकर चौकी प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि, घटना की लिखित शिकायत के बाद आरोपी गुलाब यादव के खिलाफ शिकायात दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button