CG आयुष्मान उप स्वास्थ्य केंद्र में ताला : महज शो पीस बनकर रह गया उप स्वास्थ्य केंद्र, भटकने को मजबूर है मरीज

सूरजपुर : सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत तुलसी में आयुष्मान उप स्वास्थ्य केंद्र है हजारों ग्राम पंचायत इनके अंदर में आते हैं पर उप स्वास्थ्य केंद्र तुलसी कभी खुलता ही नहीं है, यहाँ पदस्थ लापरवाह कर्मचारी  कौशल राजवाड़े, मैडम सुषमा, हमेशा नदारत रहते हैं जिसके चलते शासन की योजनाओं को पालीता लगाते नजर आ रहे हैं|

यहाँ अक्सर उप स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटका हुआ रहता है आए दिन ग्रामीण जिन्हें डिलीवरी, इमरजेंसी में करवाना रहता है या कोई इमरजेंसी है गांव के लोग उन्हें लंबी दूरी जाकर इलाज कराना होता है आखिर इन  कर्मचारीयो को किसका संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण ये घर बैठे वेतन उठा रहे हैं और स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवाए देने से कतरा रहे है|

आयुष्मान उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ कर्मचारियों से जब स्वास्थ्य केंद्र से नदारत रहने को लेकर जब सवाल किया जाता है तो उनका दो टुक जवाब मिलता है कि हम गांव के भ्रमण में है, ऐसे कर्मचारियों की वजह से शासन की योजना का दम टूटते नजर आ रहा है।

सवाल यह भी उठना है आखिर वह स्वास्थ्य केंद्र कभी खुलता ही नहीं तो इन कर्मचारियों पर आखिर किनका है संरक्षण जो नियम कानून को अपने जेब में लेकर चल रही हैं और उन्हें अपने नौकरी का डर नहीं। अब देखना होगा इस खबर चलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इन पर क्या संज्ञान लेती है और कार्यवाही का होती है कि नहीं यह तो आने वाला समय बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button