रायपुर। तेलीबांधा वीआईपी रोड स्थित निर्माणाधीन रेसिडेंसियल कॉम्प्लेक्स अविनाश एलीगेंस में हुए बड़े हादसे के बाद एक और खुलासा हुआ है. यहां 24 अक्टूबर को भी एक हादसा हो चुका है जिसमें एक युवती की मौत हो चुकी है. वहीं 11 जनवरी को हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत हो चुकी है. अब खबर है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने की तैयारी है. लेकिन सवाल ये है कि जब 24 अक्टूबर को हादसे में युवती की मौत हो चुकी है कि तो फिर यहां मजदूरों की जान से खिलवाड़ क्यों किया गया.
तेलीबांधा स्थित अविनाश एलीगेंस में 11 जनवरी को स्लैब और लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से मृत दोनों मजदूरों रहमत बेग खान करहीबाजार बलौदाबाजार और रामदास पंडो बलरामपुर के शव का पीएम कराया गया. ऊंचाई से गिरने और मलबे में दबने से आई चोटों के कारण उनकी मौत हुई. जबकि छह मजदूरों का इलाज अभी जारी है. खबर है कि इसी कॉम्प्लेक्स में 24 अक्टूबर को भी हादसा हुआ था. जिसमें 19 साल की मजदूर युवती कौशिल्या साहू पिता बेनूधर साहू निवासी थरगांव बिलाईगढ़ की छठवें माले से गिरने से मौत हुई थी.