CG Assembly Budget Session : धान पर घमासान, खुले बाजार में नीलामी को लेकर कांग्रेस ने किया हंगामा

CG Assembly Budget Session : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को धान खरीदी और केंद्रीय पूल में पूरा चावल नहीं लेने को लेकर विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव लाया। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा प्रस्ताव को नामंजूर किए जाने के बाद कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया और गर्भगृह तक पहुंच गए, जिसके बाद 29 विधायकों को निलंबित कर दिया गया।
धान खरीदी पर विपक्ष का विरोध
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने 149 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा है, लेकिन 40 लाख मीट्रिक टन धान नीलाम करने का निर्णय लिया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि पंजाब में डबल इंजन की सरकार न होने के बावजूद उनका सारा चावल खरीदा जा रहा है, तो छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ ऐसा क्यों हो रहा है?
पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 40 लाख मीट्रिक टन धान खुले में बेचने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने स्थगन प्रस्ताव नामंजूर कर दिया।
विपक्ष का हंगामा और निलंबन
स्थगन प्रस्ताव खारिज होने पर विपक्षी विधायकों ने सदन में हंगामा किया और गर्भगृह तक पहुंच गए। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने 29 कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया और सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।