CG Anti Naxal Operation: बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी.. कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में 22 नक्सली ढेर, 18 के शव बरामद

CG Anti Naxal Operation / बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे बड़े ऑपरेशन में जबरदस्त सफलता हासिल की है। अब तक 18 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि मुठभेड़ में 20 से 22 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
सुबह तड़के शुरू हुए इस ऑपरेशन में डीआरजी, कोबरा, सीआरपीएफ और एसटीएफ के जवानों ने कर्रेगुट्टा की दुर्गम पहाड़ियों में नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया। यह इलाका नक्सलियों के आखिरी बड़े गढ़ों में से एक माना जाता है।
दिल्ली से हो रही है निगरानी
इस ऑपरेशन की गंभीरता और महत्व का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिल्ली से खुद सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह इसकी निगरानी कर रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के एडीजी नक्सल ऑप्स विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर आईजी पी. सुंदरराज लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
ऐतिहासिक सफलता की ओर सुरक्षाबल
माना जा रहा है कि शाम तक यह ऑपरेशन नक्सल विरोधी अभियान की एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में दर्ज हो सकता है। पहाड़ी इलाके में छिपे नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने उनकी मांद में ही घेर लिया है और मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।