रायपुर : छत्तीसगढ़ में कल बीजेपी ने 15 जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान किया था. जिसमें श्याम नारंग को रायपुर ग्रामीण और रमेश ठाकुर रायपुर शहर की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं आज बीजेपी ने महासमुंद ऐतराम साहू साहू को जिलाध्यक्ष बनाया गया है, साथ ही गरियाबंद और एमसीबी जिले समेत 7 जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों का भी ऐलान किया गया है.
ऐतराम साहू बने महासमुंद के भाजपा जिलाध्यक्ष
आज बीजेपी जिलाध्यक्षों के नामों की दूसरी लिस्ट जारी की गई है, जिसमें बीजेपी ने ऐतराम साहू महासमुंद का जिलाध्यक्ष बनाया है. ऐतराम साहू 1991 में भाजपा से जुड़े थे. भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं. वह 2007 में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बने. 2009 में जिला कोषाध्यक्ष बने इसके बाद 2014 में जिला महामंत्री का पद संभाला. वहीं 2021 में किसान मोर्चा के कार्यसमिति के सदस्य रह चुके हैं. 2023 में प्रदेश भाजपा मीडिया पेनलिस्ट रहे है, वर्तमान में स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष हैं.
गरियाबंद में अनिल चंद्राकर को मिली जिम्मेदारी
इसके अलावा गरियाबंद में अनिल चंद्राकर को BJP जिला अध्यक्ष बनाया गया है. भाजपा कार्यालय में गरियाबंद प्रभारी श्री चन्द सुंदरानी ने इन नामों का ऐलान किया.
एमसीबी से चम्पा देवी पावले के नाम पर लगी मुहर
एमसीबी जिले के भाजपा संगठन चुनाव में जिला अध्यक्ष चम्पा देवी पावले बनाई गई. एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के जिला भाजपा कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी कमल भान सिंह ने इसकी घोषणा की.
अजय साहू बने बेमेतरा के भाजपा जिलाध्यक्ष
इस लिस्ट में अजय साहू को बेमेतरा का बीजेपी जिलाध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले पहले अजय साहू नवागढ़ के मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं. बता दें कि ये खाद्य मंत्री दयालदास बघेल के करीबी है.
सक्ति में टिकेश्वर गबेल को मिली जिम्मेदारी
बीजेपी ने टिकेश्वर गबेल को सक्ती का जिलाध्यक्ष बनाया गया है, बता दें कि वर्तमान में टिकेश्वर गबेल जिला महामंत्री और जिला पंचायत सदस्य है.
नारायणपुर से संध्या पवार का नाम
संध्या पवार को नारायणपुर भाजपा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं संध्या पवार का भाजपा कार्यालय में फूल-मालों से स्वागत किया गया.
इसके अलावा कोरिया जिले में देवेंद्र तिवारी को बीजेपी का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
कल 15 भाजपा जिलाध्यक्षों के नामों का हुआ था ऐलान
बता दें कल बीजेपी ने 15 जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान किया गया था. इनमें रायपुर शहर के नए जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर और रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष श्याम नारंग बनाए गए हैं. इसकी घोषणा जिला चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा ने की है. रायपुर के साथ बीजापुर, कांकेर, दुर्ग, रायगढ़ समेत 15 जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई थी.