Site icon khabriram

CG : आतंक का पर्याय रहे नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव में प्रशासन ने लगाई टीवी, देख व सुन पाएंगे मनोरंजन के साथ देश-दुनिया की खबरे

बस्तर : बस्तर में नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव के कुछ ग्रामीणों के घर टीवी लगाई गई है। प्रशासन का दावा है कि पहली बार इस इलाके के लोगों ने टीवी देखी और खबरों से रूबरू हुए हैं। अब 15 दिसंबर को बस्तर प्रवास पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर पहुंच रहे हैं। अब टीवी के माध्यम से नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव के लोग शाह की बात पहली बार सीधे सुन पाएंगे।

दरअसल, राज्य सरकार के नियद नेल्लानार योजना के तहत गांव-गांव का विकास किया जा रहा है। सुरक्षाबलों का कैंप खोलकर 5 किमी के दायरे में विकास करने का लक्ष्य रखा गया है। हाल ही में नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव में भी कैंप खुला है। ये इलाका विकास से कोसो दूर है। ऐसे में यहां प्रशासन लोगों को बाहरी दुनिया से अवगत करवाने, सरकार की योजना का लाभ दिलाने का दावा कर रहा है।

वहीं पूवर्ती, टेकलगुडम और सिलगेर में दो-दो सेट दूरदर्शन के स्थापित किए गए हैं। सोलर लाइट लगाई गई है। टीवी देने का मकसद इलाके के ग्रामीणों के लिए मनोरंजन और बाहरी दुनिया की खबरों से अवगत करवाना है। वहीं अब जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर आएंगे तो टीवी चैनलों के माध्यम से यहां की जनता उन्हें सीधे देख पाएगी, सुन पाएगी।

Exit mobile version