ओलिभा क्रिस टोप्पो नापतौल विभाग में निरीक्षक के पद पर पदस्थ है। घरघोड़ा तहसील के नवापारा स्थित अमर फ्यूल्स में महिला निरीक्षक ने जांच की थी।
CG ACB Red: जांच में गड़बड़ियां पाए जाने पर कार्रवाई का भय दिखा पेट्रोल पंप के संचालक से 18 हजार रुपए की मांग की गई थी। प्रथम किस्त दस हजार रूपये महिला निरीक्षक ले चुकी थी।
CG ACB Red: दूसरी किश्त आठ हजार रूपये लेने वाली थी। पेट्रोल पंप संचालक ने इसकी शिकायत बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो में की थी। जिसके बाद ट्रैप का आयोजन कर दस सदस्यीय एसीबी टीम ने आज रायगढ़ में रेड मारी और आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते नापतौल विभाग की निरीक्षक ओलिभा क्रिस टोप्पो को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।