Site icon khabriram

CG : लामनी पार्क घूमने गई युवती से परिचित युवक ने जंगल में किया दुष्कर्म, आरोपी दुष्कर्मी गिरफ्तार

जगदलपुर । जिले में एक युवती से उसके परिचित युवक ने ही रेप कर दिया है। बताया जा रहा है कि युवती लामनी पार्क घूमने गई थी। लौटते समय परिचित युवक मिला जिसने घर छोड़ने की बात कही। लिफ्ट दिया, जंगल में लेकर गया। जहां उसकी खूब पिटाई की। जिसके बाद उसका रेप कर दिया। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, युवती ने पुलिस को बताया की 7 नवंबर को वह जगदलपुर के लामनी पार्क घूमने गई थी। वापसी के दौरान कोई वाहन नहीं थी। वहीं उसके पहचान का एक युवक राजू नायक उसे मिला। उसने कहा कि मैं बाइक से घर छोड़ देता हूं। पहचान का युवक था इसलिए उसके साथ बैठकर घर के लिए निकल गई। युवती का कहना है कि घर ले जाने की बजाए युवक उसे करकापाल के जंगल लेकर गया।

फिर वहां उसकी पिटाई किया। जिसके बाद उसने जबरदस्ती उसका रेप कर दिया। रेप के बाद उसे वहीं छोड़कर चला गया। किसी तरह युवती घर पहुंची। थाना प्रभारी लीलाधर रौठार ने बताया कि, युवती की शिकायत के बाद अब पुलिस ने आरोपी युवक राजू को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version