बेमेतरा : बेरला थाना क्षेत्र के लावातरा गांव में अज्ञात आरोपी ने युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद शव को छिपाने के लिए उसे धान के पैरा में जला दिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103(1)-BNS के तहत मामला दर्ज किया है।
बेरला थाना प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि मृतक का नाम सनत साहू पुत्र रामा साहू (36) निवासी ग्राम लावातरा है। सनत कुमार साहू के घर पूजा करने उसका भाई डामर साहू नारियल लेकर गया था, तब उसने देखा कि सनत साहू के घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। घर मे धुंआ भरा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो कोठा (धान रखने का कमरा) में पैरा जल रहा था। उसके ऊपर सनत का शरीर रखा हुआ था। घर में और कोई नहीं था। भाई डारम साहू ने आसपास के लोगों को जानकारी दी। लोगों के सहयोग से मृतक सनत के जलते हुए शरीर को निकालकर घर के बाहर परछी (प्रांगण) में रखा।
सनत कुमार साहू के सिर से खून निकल रहा था। कपड़ा खून से लथपथ था। सिर व चेहरे में नोकदार हथियार से हत्या करने व शव को जलाने कि नियत से कोठा में रखे पैरा को जलाकर कर उसके उपर सनत के शव को रखे थे। इससे सनत कुमार साहू के दाहिना हाथ व दाहिना पैर आग से अधजला हुआ था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।