CG : खेत में ले जाकर युवती के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

अंबिकापुर। लुंड्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के ही एक युवक ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर खेत में ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता ने परिजनों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद मामला लुंड्रा थाने में दर्ज कराया गया।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।