Site icon khabriram

CG : कन्या छात्रावास में छात्रा ने समय पूर्व मृत नवजात को दिया जन्म, खुले में फेंक दिया गया था शव

navjaat

बैकुंठपुर। कोरिया जिले के एक शासकीय कन्या छात्रावास के समीप नवजात का शव मिलने के मामले में बड़ा रहस्योद्घटन हुआ है। छात्रावास में निवास करने वाली नाबालिग छात्रा, दुष्कर्म से गर्भवती हो गई थी। छात्रावास में ही उसने समय पूर्व मृत नवजात को जन्म दिया था। बाद में उसके शव को फेंक दिया था। गांव वालों की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला सामने आया। नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

बताया जा रहा है कि नाबालिग छात्रा के साथ संबंध बनाने बाला भी नाबालिग है। बयान के आधार पर कोरिया जिले के ही एक थाने में संबंधित नाबालिग के विरुद्ध दुष्कर्म व लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी की गई है। घटना 29 फरवरी 2024 की बताई जा रही है।

जब छात्रावास के नजदीक खुले में नवजात का शव मिला था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की थी। इसके बाद अंबिकापुर में पोस्टमार्टम कराया है। कन्या छात्रावास में रह रही छात्रा के बच्चे के जन्म देने से प्रशासनिक अमले में भी हड़कंप है। घटना की जानकारी के बाद सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जांच के लिए छात्रावास में पहुंची थी।

उन्होंने पूरे प्रकरण की जानकारी ली है। अभी तक किसी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जांच के बाद छात्रावास प्रबंधन पर जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई संभावित है। मामले में एसडीओपी कविता ठाकुर ने कहा कि दोनों नाबालिग हैं। कम उम्र के कारण छात्रा समझ नहीं पाई और प्रसव हो गया। पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि नवजात कितने माह का है।

Exit mobile version