CG : स्कूल जा रहे छात्र की धारदार हथियार मारकर हत्या, बाल कटिंग स्टाइल को लेकर हुआ था विवाद
रायपुर। रायपुर में स्कूल जा रहे छात्र की हत्या कर दी गई है आरोपी नाबालिग है, उम्र 15 बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक छात्र स्कूल जाने के लिए निकला था। इस दौरान उन पर हमला हुआ है। घायल हालत में मेकाहारा लाया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
गुढ़ियारी पुलिस के मुताबिक प्रेमनगर के अंतर्गत दो आपस के पूर्व के दोस्तों के बीच बाल कटिंग स्टाइल को लेकर पिछले एक सप्ताह से कॉमेंट होता था उसी बात को लेकर आज स्कूल जाते समय छात्र (नाबालिग) ने अपने नाबालिग दोस्त को लोहे के राड नुमा नुकीले हथियार से उसकी छाती पर वार कर चोट पहुंचाया जिससे नाबालिग बच्चे की हॉस्पिटल में मौत हो गई जिसमें विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ़्तार कर लिया गया है एवं वैधानिक कार्रवाई की जा रही है