Site icon khabriram

CG : तबादला रुकवाने का झांसा देकर नर्स से लाखो की ठगी, पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी ठग

राजनांदगांव। जिला अस्पताल में नर्स से लाखों रुपए की ठगी हुई है। जहां एक व्यक्ति ने मरीज बनकर नर्स सकुन जैन के साथ दोस्ती की, फिर ट्रांसफर रुकवाने का झांसा देकर नर्स से पैसे लिए है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी साहिल जैन को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को अनुपम शंकर मंदिर के पास से पकड़ा। आरोपी साहिल जैन पिछले पांच सालों में कई बार मरीज बनकर जिला अस्पताल में भर्ती होता रहा, इस दौरान नर्स सकुन जैन (44) से नजदीकियां बढ़ाई और दोस्ती कर ली।

जब उसे पता चला कि नर्स का ट्रांसफर राजनांदगांव जिला अस्पताल से जगदलपुर शहीद महेंद्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय हो गया है, तो उसने अपने आप को मंत्रियों और सीनियर अधिकारियों का करीबी बताकर ट्रांसफर रुकवाने का झांसा दिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। थाना बसंतपुर में धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। 3.25 लाख रुपए की धोखाधड़ी की।

Exit mobile version