Site icon khabriram

CG : खेतों के बीच सजा रखी थी महफ़िल, पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर 18 जुआरीयो को किया गिरफ्तार

जांजगीर चाँम्पा :  पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में जिले में जुआ/सट्टा खिलाने एवं खेलने वालो के विरूद्ध लगातार कठोर कार्यवाही करने के निर्देशन में आज दिनांक 03.01.25 को जरिए मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम पचरी करमंदी खार में कुछ लोग मय 52 पत्ती ताश से रूपयें पैसा से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहें है कि सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर  उमेश कश्यप एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा  यदुमणि सिदार कुशल मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही किया गया।

जहां पुलिस को आते देख कुछ जुआडियान मौके से भाग गये तथा मौके पर ताश पत्ती से रूपये पैसो का दांव लगाकर जुआ खेलते उपरोक्त आरोपीगण को गिरफतार किया गया। आरोपियों के कब्जे एवं घटना स्थल से नगदी रकम 565000/रू, 01 नग कार, 15 नग मोटर सायकल, 10 नग मोबाईल, एक बोरी पानी पाउच, 09 बण्डल 52 पत्ती तास, एक नग नीले रंग ताल पतरी को गवाहो के समक्ष बरामद कर जप्त किया गया। आरोपियों का क़त्य अपराध धारा सदर छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

पुलिस द्वारा गैर कानूनी कार्यवाही/गतिविधि में लिप्त लोगो के विरूध निरंतर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु संकल्प बध है। यह कार्रवाई अपराधियों के लिए एक स्पष्ट संदेश है – चाहे कितनी भी चालाकी और साजिश क्यों न हो, पुलिस की नजरों से बच पाना नामुमकिन है।

Exit mobile version