Site icon khabriram

CG : लक्जरी कार से कर रहे थे अवैध शराब की तस्करी, 6 आरोपी सहित 2 कार व स्कूटी वाहन जप्त

कोण्डागांव। मध्यप्रदेश से तस्करी की जा रही अवैध अंग्रेजी शराब संग 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 2,99,000 रुपए की शराब, 2 कार व एक स्कूटी को जब्त किया गया  है|

पुलिस ने बताया कि 7 नवंबर को अन्तराज्यीय शराब तस्करी की मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि एक सफेद कलर का स्कूटी में एक व्यक्ति पायलेटिंग करते हुए काले कलर रेनाल्ट किंजर कार व काले कलर का बोलेनो कार के आगे आगे चल रहा है जिसमें अवैध शराब रखकर रायपुर से जगदलपुर की ओर से आ रहा है। जिस पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना कोण्डागांव एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल संदिग्ध वाहन की धरपकड़ हेतु नारायणपुर तिराहा मेन रोड में नाकाबंदी की।संदिग्ध कार व स्कूटी को रोककर पूछताछ करने पर उनके द्वारा शराब तस्करी करना पाया गया।

वाहनों की तलाशी के दौरान बोलेनो कार में 26 बक्सा में शराब रखा हुआ तथा रेनाल्ट किंजर कार में 26 पेटी अग्रेजी शराब बरामद हुआ हुआ तथा स्कूटी की डिक्की से 01 लाख रूपये नगद जब्त किया गया। उक्त शराब के संबंध में आरोपीगण से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि शराब को बिक्री के लिए रायपुर से जगदलपुर ले जा रहे थे। जिसे कोण्डागांव पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से जुमला 15,27,500 की सम्पत्ति व 6 विभिन्न कम्पनियों के मोबाईल जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोण्डागांव में 34(2) आब. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

आरोपियों में संजय सिंह कोण्डागांव, दिनेश लहरे बस्तर, राजु कुमार रोटे बस्तर, वेदांत चौरसिया दुर्ग, बलजीत सिंह दुर्ग, विष्णु दास धमतरी हैं। आरोपियों से अंग्रेजी शराब 52 बक्से में 2600 बोतल जिसकी अनुमानित कीमत 299000 रूपये, 2 कार एवं एक स्कूटी कीमती 1060000 रूपए, 168500 रूपये नगद व 6 मोबाइल जब्त किए गए।

Exit mobile version