Site icon khabriram

CG : 55,302 राशनकार्डधारी नवीनीकरण से वंचित, आंकड़ों को देखते हुए शासन ने 31 अक्टूबर कर दिया मौका

बिलासपुर। जिले के पांच लाख 36 हजार 862 राशनकार्ड धारियों में अब तक केवल, चार लाख 76 हजार 820 राशन कार्ड धारियों ने ही नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग व एफपीएस सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकानों में आवेदन किया है। पूर्व में यह आंकडा 56 हजार से अधिक था। डेड लाइन बढ़ने के बाद काफी लोग जिला खाद्य विभाग कार्यालय के अलावा एफपीएस व आन माध्यम से भी आवेदन कर नवीनीकरण करवा रहे है। नवीनीकरण के आंकड़ों को देखते हुए शासन ने एक बार फिर समय सीमा बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया है।

इसके बावजूद जिले के 55 हजार 302 राशन कार्डधारक अब भी नवीनीकरण से वंचित हैं। अधिकारियों का मानना है कि लोग लगातार कार्यालय या अन्य माध्यम से राशन कार्ड का नवीनीकरण करवा रहे हैं। नवीनीकरण की धीमी रफ्तार का एक कारण हितग्राही परिवारों का पलायन होना या फिर कुछ लोगों की मृत्यु या फिर अन्य कारणों के चलते राशनकार्ड का हितग्राही नवीनीकरण कराने नहीं पहुंच पाए हैं, जिससे कार्डधारकों की संख्या में कमी आई है।

क्या है क्षेत्रवार नवीनीकरण की स्थिति

00-बिलासपुर

कुल राशन कार्ड- 1,51,594, हितग्राहियों ने आवेदन किया- 63,528, एफपीएस राशन दुकान के माध्यम से- 63,655

कुल प्राप्त आवेदन- 126183, बचे हुए राशन कार्ड- 25411

00कोटा

कुल राशन कार्ड- 5653, हितग्राहियों ने आवेदन किया- 2,905, एफपीएस राशन दुकान के माध्यम से आवेदन- 1,842,

कुल प्राप्त आवेदन- 4,747, बचे हुए राशन कार्ड- 906

00- तखतपुर

कुल राशन कार्ड- 5453, हितग्राहियों ने आवेदन किया- 3,427, एफपीएस राशन दुकान के माध्यम से आवेदन- 1,816, कुल प्राप्त आवेदन- 5,243, बचे हुए राशन कार्ड- 1,213

00- बोदरी

कुल राशन कार्ड- 5,923, हितग्राहियों ने आवेदन किया- 1,991, एफपीएस राशन दुकान के माध्यम से आवेदन- 3,534, कुल प्राप्त आवेदन- 5525, बचे हुए राशन कार्ड- 398

00- बिल्हा

कुल राशन कार्ड- 3474, हितग्राही ने आवेदन किया 913, एफपीएस राशन दुकान के माध्यम से आवेदन 2157, कुल प्राप्त आवेदन 3070, बचे हुए राशन कार्ड 404

00- रतनपुर

कुल राशन कार्ड-7452, हितग्राही ने आवेदन किया- 3251, एफपीएस राशन दुकान के माध्यम से आवेदन- 3207, कुल प्राप्त आवेदन- 6458, बचे हुए राशन कार्ड- 994

00- मल्हार

कुल राशन कार्ड-2927, हितग्राही ने आवेदन किया- 1953, एफपीएस राशन दुकान के माध्यम से आवेदन- 759, कुल प्राप्त आवेदनञ 2712, बचे हुए राशन कार्ड 215

Exit mobile version