Site icon khabriram

CG : इवेंट फर्म में सेंधमारी कर लाखों कैश चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार

रायपुर। पंडरी के लोधीपारा जी टी प्लाजा स्थित दुकान में सेंधमारी करने वाले 3 गिरफ्तार किए गए थे। ग्रीनडले विहार के पास तिवारी हाउस मोवा निवासी कमलेश सातनकर ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह इवेंट मैनेजमेंट का काम करता हैं। उसका आफिस जी टी प्लाजा के प्रथम तल पर 19 लोधीपारा रायपुर में स्थित है। सोमवार को दोपहर करीबन 12.00 बजे कमलेश के स्टाफ राजेश वर्मा ने दुकान में ताला बंद कर चाबी को गार्ड रूम में रखकर चला गया था।

मंगलवार को सुबह करीब 10.45 बजे कमलेश के पडोसी दुकानदार ने फोन से सूचना दी कि दुकान का चाबी ताला में लगा और शटर खुला हुआ है। कमलेश आकर दुकान अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त व्यस्त फैला हुआ था। और 1नग लैपटाप एवं एक डेस्कटाप नहीं था। कोई चोरी कर ले गया था।इस रिपोर्ट पंडरी पुलिस ने में धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज पड़ताल शुरू किया।

आसपास के लोगों से पूछताछ कॉम्प्लेक्स लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों देखने पर 3 लड़कों चोरी करते देखा। लड़कों की पहचान खपराभट्ठी लोधीपारा चौक पंडरी निवासी कृष्णा ललित कुमार प्रजापति, युवराज वर्मा एवं तुषार भट्ट उर्फ सागर के रूप में किया गया। तीनों को पकड़ा। और लैपटॉप डेस्कटाप कुल कीमत लगभग 65,000/- रूपये* जप्त किया।

Exit mobile version