CG – 2000 Note Effect : तीन दिन में 100 किलो से ज्यादा सोना बिका; सराफा बाजार में सन्नाटे के बाद भी लोगों तक पहुंचा माल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोने की बिक्री एकाएक बढ़ गई हैं। बिना पुष्य नक्षत्र और धनतेरस के ही बीते तीन दिनों में सराफा बाजार में दीवाली मन गई। बताया जा रहा है कि अकेले रायपुर व दुर्ग में ही दो हजार रुपये के नोट खपाने लगभग 100 किलो से अधिक के सोने की बिक्री हो चुकी है, इनकी कीमत लगभग 70 करोड़ से अधिक बताया जा रहा है। सराफा की इस दीवाली में खास बात यह रही कि सराफा बाजार में सन्नाटा रहा और उपभोक्ताओं के आए बिना ही खरीदारी हो गई और माल भी उनके पास पहुंच गया। एक ओर दो हजार के नोट खपाने वालों की खरीदारी बढ़ गई है, वहीं सोने की कीमतों में तेजी के कारण आम उपभोक्ता अभी भी सराफा से थोड़े गायब है।

मालूम हो कि बीते सप्ताह शुक्रवार को दो हजार के नोट चलन से बाहर की खबर आई थी, तब रायपुर में सोना 70 हजार रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) और चांदी प्रति किलो 80 हजार रुपये तक बिकी थी। इसके साथ ही सटोरियों के सक्रिय होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना महंगा हो गया है।

बीते दिनों लगातार घट रहे सोने की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। सप्ताह के पहले दिनों सोना रायपुर सराफा बाजार में 62600 रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) बिका। वहीं चांदी की कीमतें भी 74350 रुपये प्रति किलो गई। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमतों में अभी तेजी के ही संकेत है।

दो हजार रुपे को नोट खपाने के लिए पेट्रोल पंपों में भी दोपहिया व चारपहिया फूल टैंक होने लगे है, इसके चलते पेट्रोल डीजल की खपत भी काफी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंपों द्वारा उन उपभोक्ताओं को ज्यादा खरीदारी लाने या चिल्हर लाने कहा जा रहा है जो पेट्रोल कम का भरवा रहे है और बदले में दो हजार रुपये के नोट दे रहे है। कुछ पेट्रोल पंपों में उन उपभोक्ताओं से दो हजार रुपये के नोट लेने में आनाकानी भी की जा रही है।

मंगलवार 23 मई से उपभोक्ताओं को दो हजार रुपये के नोट जमा करने लिए बैंक जाना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि कैश डिपाजिट मशीन उनके दो हजार के नोटों को स्वीकर नहीं करेगी, क्योंकि इन मशीनों में दो हजार के नोट जमा होने लगे तो जब उपभोक्ता पैसे निकालेगा तो उसे वापस ये नोट मिल सकते हैं। बैंकों में दो हजार रुपये का नोट बिल्कुल सामान्य ढंग से जमा होंगे और उपभोक्ताओं को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button