CG धमतरी में 20 लाख की लूट : स्कॉर्पियों में भाग रहे नकाबपोशों को क्राइम ब्रांच-पुलिस ने राजनांदगांव तक पीछा कर पकड़ा

रायपुर : धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोटियाडीह चौक के पास शनिवार को दोपहर में दिनदहाड़े नकाबपोश लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में एक कार सवार को   कट्टा दिखाकर 20  लाख रुपए लूट  लिए और फरार हो गए। तीनों आरोपी  स्कॉर्पियों में सवार थे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी स्कॉर्पियों से रायपुर की तरफ  भागे थे। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। धमतरी क्राइम ब्रांच तुरंत आरोपियों की तलाश में रायपुर के लिए रवाना हुई।

इधर घटना का पाइंट रायपुर क्राइम ब्रांच को भी मिल गया था, जिसके बाद धमतरी और रायपुर क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने स्कॉर्पियों की लोकेशन पता करते  हुए उसका पीछा किया। पुलिस को सूचना मिली कि गाड़ी राजनांदगांव की ओर जा रही है। इसके  बाद पुलिस ने राजनांदगांव पुलिस को भी इसकी  सूचना दी। इस तरह देर शाम को पुलिस ने  स्कॉर्पियों को राजनांदगांव के पास घेराबंदी कर  पकड़ा। स्कॉर्पियों में तीन नकाबपोश सवार थे,  जिन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से  पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि  राजनांदगांव पुलिस इस मामले का रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा करेगी।

प्रार्थी और लुटेरे सभी राजनांदगांव के निवासी 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, जिस व्यक्ति से लूटपाट हुई है उसका नाम पुरुषोत्तम साहू बताया जा रहा है, जो राजनांदगांव का व्यापारी है। वह अपनी कार सीजी-08, एयू 4942 से धमतरी में एक व्यापारी को पैसे देने जा रहा था। दोपहर करीब 2 से ढाई बजे के आसपास जैसे ही उसकी कार ग्राम पोटियाडीह चौक के पास पहुंची, तभी अज्ञात स्कॉर्पियो वाहन ने कार को पीछे से ठोकर मार दी। टक्कर लगने के बाद जैसे ही व्यापारी ने कार रोकी, स्कॉर्पियों में सवार ही व्यापारी ने कार रोकी, स्कॉर्पियों में सवार नकाबपोश लुटेरों ने नीचे उतरकर व्यापारी की कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

इस दौरान एक आरोपी ने कट्टा दिखाकर उसके पास रखे नकद 20 लाख रुपए लूट लिए। इसके बाद तीनों आरोपी अपनी गाड़ी से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस को पता चला कि आरोपी कार से रायपुर की ओर भागे हैं। इधर रायपुर क्राइम ब्रांच को भी इसकी सूचना मिली, जिसके बाद दोनों जिलों के क्राइम ब्रांच की टीम स्कॉर्पियों का पता लगाते हुए उसकी लोकेशन का पता किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button