CG : बीजापुर-सुकमा में लाखों के इनामी नक्सली समेत 16 नक्सली गिरफ्तार, कई हथियार बरामद

जगदलपुर : बीजापुर और सुकमा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही में 2.00 लाख रूपये के ईनामी जगरगुण्डा एरिया कमेटी पार्टी सदस्य सहित 16 माओवादी गिरफ्तार, कब्जे से विस्फोटक, प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन की प्रचार- प्रसार की सामग्री बरामद की गई है.

अलग-अलग थानों से 16 नक्सली गिरफ्तार

थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत बुड़गीचेरू के जंगल रास्ते से 2.00 लाख रुपए के ईनामी जगरगुण्डा एरिया कमेटी पार्टी सदस्य सहित 03 माओवादी गिरफ्तार, कब्जे से विस्फोटक बरामद, थाना तर्रेम, एसटीएफ एवं कोबरा 210 की संयुक्त कार्यवाही

थाना आवापल्ली क्षेत्रान्तर्गत चाटलापल्ली के जंगलों से 05 माओवादी गिरफ्तार, कब्जे से विस्फोटक, प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के साहित्य बरामद, थाना आवापल्ली कोबरा 210 एवं केरिपु 211/एफ की संयुक्त कार्यवाही

थाना जांगला क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन के दौरान जांगला मल्लुमपारा जाने के रास्ते से विस्फोटक, प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन की प्रचार प्रसार की सामग्री साहित 05 माओवादी जन मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार, थाना जांगला एवं डीआरजी की संयुक्त कार्यवाही.

बता दें कि जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना तर्रेम, एसटीएफ एवं कोबरा 210 की कार्यवाही में बुड़गीचेरू के जंगल से विस्फोटक सहित 03 माओवादियों को पकड़ा गया. जिनके कब्जे से 05 किग्रा का टिफिन बम मय फ्यूज, कार्डेक्स वायर बरामद किया गया.

  1. कोसा पूनेम ऊर्फ हड़मा (जगरगुण्डा एरिया कमेटी पार्टी सदस्य )पिता बुधरू पूनेम उम्र 40 वर्ष निवासी चिपुरभट्टी स्कूलपारा थाना बासागुड़ा, ईनाम – 02.00 लाख रूपये
  2. मड़कम हुंगा (मिलिशिया सदस्य) पिता हिड़मा निवासी बुड़गीचेरू थाना तर्रेम
  3. लक्ष्मण तेलम (मिलिशिया सदस्य)पिता कोवा तेलम निवासी चिपुरभट्टी थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर

वहीं थाना आवापल्ली, कोबरा 210 एवं केरिपु 211/एफ की संयुक्त टीम गश्त सर्चिंग पर पुतकेल, चाटलापल्ली की ओर निकली थी । अभियान के दौरान पुतकेल के जंगल में संदिग्ध व्यक्ति नजर आये जो पुलिस पार्टी को देखकर छुपने, भागने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर 05 संदिग्धों को पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्धों के कब्जे से टिफिन बम, एक्साईड बैटरी, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रीक वायर मय फ्यूज, प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के साहित्य बरामद किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा बरामद सामग्री को विधिक कार्यवाही करते हुए कब्जे में लिया गया. पूछताछ पर संदिग्ध व्यक्तियों ने अपना नाम

  1. मोड़ियम जोगा (जनमिलिशिया सदस्य)पिता भीमा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम छुटवाई चिटेमपारा थाना तर्रेम जिला बीजापुर
  2. मड़कम जोगी(जनमिलिशिया सदस्य) पिता बुदरा उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पूवर्ती नयापारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा
  3. नंदा माड़वी (जनमिलिशिया सदस्य)पिता देवा उम्र 25 वर्ष निवासी छुटवाई मझारपारा थाना तर्रेम जिला बीजापुर
  4. मोड़ामी हड़मा (जनमिलिशिया सदस्य) पिता स्व0 जोगा उम्र 22 वर्ष निवासी छुटवाई थाना तर्रेम जिला बीजापुर
  5. चापा कृष्णराव (जनमिलिशिया सदस्य) पिता बाबू चापा उम्र 34 वर्ष निवासी जिनिप्पा पंगलवाया थाना ईलमिड़ी जिला बीजापुर

थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत मल्लुमपारा के जाने के रास्ते से थाना जांगला एवं डीआरजी के संयुक्त बल द्वारा 05 माओवादी जन मिलिशिया सदस्यों को पकड़ा गया। पकड़े गये माओवादियों के कब्‍जे से विस्फोटक सामग्री, प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन में प्रचार-प्रसार की सामग्री बरामद किया गया । पकड़े गये माओवादियों से विधिवत उक्त सामग्री बरामद कर कब्जे में लिया गया। पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम-

  1. चैतु राम वेको (जनमिलिशिया सदस्य) पिता सुको वेको ऊर्फ सौक्को उम्र 29 वर्ष निवासी बड़े फुल्लोड़ थाना जांगला
  2. सुखराम पोयाम (जनमिलिशिया सदस्य) पिता भुरसु राम पोयाम उम्र 26 वर्ष निवासी जैगुर डोसलपारा थाना जांगला
  3. सुखराम बेंजामी (जनमिलिशिया सदस्य) पिता पंडरू बेंजामी उम्र 25 वर्ष निवासी जैगुर डोसलपारा थाना जांगला
  4. सुखराम कवासी (जनमिलिशिया सदस्य) पिता बोमड़ा कवासी उम्र 29 वर्ष निवासी जैगुर डोसलपारा थाना जांगला
  5. लक्ष्मण बेंजामी(जनमिलिशिया सदस्य) पिता मुगडू ऊर्फ मुण्डा राम बेंजामी उम्र 21 वर्ष निवासी कोण्ड्रोजी मांझीपारा थाना जांगला

पकड़े गये माओवादियों के विरुद्ध थाना तर्रेम, थाना आवापल्ली एवं थाना जांगला में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button