CG : गौ-वंश की हत्या कर मॉस पकाकर खाने वाले 14 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत की कार्यवाही

जशपुरनगरः गो वध कर उसका मांस पका कर खाने के मामले में पुलिस ने 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मामला,जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बेहराखार गांव की है। थाना प्रभारी सतीश सोनवानी ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि बेहराखार में अश्विन कुजूर के घर में गौ वंशज की हत्या कर,मांस को पका कर खाने के लिए बहुत सारे लोग जुटे हुए है।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अश्विन कुजूर के घर में छापा मारा। घर की तलाशी में पुलिस टीम ने दो कड़ाही में पका कर रखा गया मांस,मृत गो वंश के अवशेष और मांस काटने में प्रयुक्त टांगी और परसुल जब्त किया है। थाना प्रभारी सोनवानी ने बताया कि पुलिस टीम ने जिस समय छापा मारा,उस वक्त कुछ लोग मुख्य आरोपित अश्विन कुजूर के घर में बैठ कर मांस खा रहे थे।

उन्होनें बताया कि मामले में 14 आरोपितों के विरूद्व पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 325,3(5) के अंर्तगत अपराध पंजिबद्व करते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों में रोहित कुजूर,संजय कुजूर,अश्विन कुजूर,अनुरंजन कुजूर,दीप कुमार तिर्की,बरथोनुयिस लकड़ा,प्रकाश तिर्की,पोलडेक लकड़ा,रानू कुजूर,अजमेस लकड़ा,संदीप कुजूर,तेलेस्फोर कुजूर,नवीन मिंज,आशिष टोप्पो शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button