रायपुर । सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किये जा रहे छत्तीसगढ़ गृह मंत्रालय के पत्र को छत्तीसगढ़ स्टेट फेक न्यूज कंट्रोल एंड स्पेशल मॉनिटरिंग सेल द्वारा फेक न्यूज करार दिया गया है। इस संबंध में पहले ही एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
अब एक बार फिर कतिपय लोगों के द्वारा इसे वायरल किया जा रहा छत्तीसगढ़ के गृह मंत्रालय का पत्र पूर्णतः फेक है। इस संबंध में गृह मंत्रालय द्वारा किसी भी प्रकार का पत्र जारी नहीं किया गया है। फेक पत्र में कान्यकुब्ज, सरयूपारिण या अन्य पुजारी ब्राम्हणों पर देशद्रोह का मामला दर्ज कर कार्रवाई का उल्लेख किया गया है, जो पूर्णतः असत्य एवं भ्रामक है।
प्रदेश का सौहार्दपूर्ण माहौल खराब करने के उद्देश्य से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यह पत्र सोशल मीडिया के माध्यम से पुनः वायरल किया जा रहा है।
राज्य शासन के फेक न्यूज कंट्रोल एवं विशेष मॉनिटरिंग सेल द्वारा पूर्व में ही इस पत्र को भ्रामक एवं तथ्यहीन जारी किया जा चुका है।#FakeNews pic.twitter.com/uV8OoG6IjM
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) June 24, 2023