CG सेंट्रल जेल फायरिंग मामला : गोली मारने वाले बदमाश सोशल मीडिया में बन रहे शेर, मारने की दे रहे धमकी
रायपुर। सेंट्रल जेल गेट के सामने फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बदमाशों के चेले-चपाटे सोशल मीडिया में सक्रिय हो गए हैं। जेल जाने वाले बदमाश साहिल खान के नाम से उसके गुर्गे सोशल मीडिया में अकाउंट बनाकर बाकी लोगों को मारने की धमकी दे रहे हैं। इसके साथ ही बदमाशों ने गोली कांड की खबरें सोशल मीडिया अकाउंट में भी अपलोड कर दिया है। गौरतलब है कि, सोमवार को वर्चस्व की लड़ाई के लिए संतोषी नगर निवासी हिस्ट्रीशीटर बदमाश शेख साहिल पर सानू महाराज उर्फ शेख शहनवाज ने देशी कट्टा से दो राउंड गोली चलाई थी। देशी कट्टा के कारतूस से निकले छर्रे साहिल के गले, चेहरा तथा छाती में लगे थे।
घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में शहनवाज ने पुलिस को बताया है कि वह छह माह पूर्व उत्तर प्रदेश, मौदहा से कट्टा खरीदकर लाया था। कट्टा आपूर्ति करने वाले पुलिस की पकड़ से बाहर है, राजधानी में पूर्व में भी फायरिंग की घटनाएं हुई हैं, लेकिन अमन साहू के शूटरों को छोड़ अन्य घटनाओं में कट्टा आपूर्ति करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। इसके कारण कट्टा बेचने वाले आसानी से शहर में बड़े पैमाने पर कट्टा खपाने का काम कर रहे हैं। कट्टा खपाने वालों के पड़ोसी राज्य से आए बदमाश कुरियर ब्वाय का काम करते हैं। क्राइम डीएसपी के मुताबिक सेंट्रल जेल परिसर में फायरिंग की घटना में बदमाशों को कट्टा उपलब्ध कराने वाले की पहचान की जा रही है।
सोशल मीडिया पोस्ट में यह लिखा है
इंस्टाग्राम के सीजी डॉन छोटा अन्नू प्रोफाइल पेज में बदमाशों ने जो पोस्ट किया है, उसमें लिखा है’ हमें मारना तो आसान है, पर तुम्हारा बचना नामुमकिन है। इसी तरह एक अन्य पोस्ट में बदमाशों ने लिखा है बाप तो बाप रहेगा, हमने पहले ही बोला था, अब तो धीरे-धीरे सब की…..
घटना के बाद बदमाशों की खैरखबर लेने निकली पुलिस
जिले में एक सप्ताह के भीतर फायरिंग, नौ हत्या, चाकूबाजी, लूट की घटनाएं होने के बाद पुलिस की किरकिरी हो रही है। बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने दो एडिशनल एसपी, तीन सीएसपी, छह टीआई, क्राइम ब्रांच की टीम सहित दो सौ से ज्यादा पुलिस कर्मियों की टीम बुधवार तड़के चार बजे शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र की बीएसयूपी कालोनी तथा बस्ती में रहने वाले लोगों की जांच करने निकली। जांच के दौरान पुलिस ने मारपीट के मामले में 13 साल से फरार वारंटी के साथ 11 स्थायी तथा 13 गिरफ्तारी वारंट की तामिली की।