Site icon khabriram

केंद्र सरकार ने संवैधानिक जिम्मेदारी का इंजन बंद कर चाबी फेंक दी है: चिदंबरम ने मणिपुर हिंसा पर कहा

chitambram

नई दिल्ली:  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर हिंसाग्रस्त मणिपुर में स्थिति संभालने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि मोदी सरकार ने ‘‘संवैधानिक जिम्मेदारी का इंजन बंद कर दिया है तथा इसकी चाबी फेंक दी है।” उनकी यह टिप्पणी तब आयी है जब एक दिन पहले उच्चतम न्यायालय ने कहा कि मणिपुर में कानून और व्यवस्था तथा संवैधानिक तंत्र पूरी तरह ढह गया है।

चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘मणिपुर सरकार पर उच्चतम न्यायालय द्वारा किये गये अभ्यारोपण को दिल्ली में पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) तथा इंफाल में सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) तक पहुंचने में कितना समय और लगेगा?” पूर्व गृह मंत्री ने कहा, ‘‘अगर मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह में संवैधानिक नैतिकता की थोड़ी भी समझ है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

राजधर्म का पालन करने वाले ही राजधर्म की बात कर सकते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पुलिस जीप के उस चालक की तरह है जिन्होंने यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं से कहा कि ‘‘चाबी नहीं है।” चिदंबरम ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने संवैधानिक जिम्मेदारी (अनुच्छेद 355 और 356) का इंजन बंद कर चाबी फेंक दी है।”

Exit mobile version