नई दिल्ली : केरल के एर्नाकुलम स्थित कन्वेंशन सेंटर में धमाका हुआ है। अभी तक एक व्यक्ति की मौत और 30 से ज्यादा के घायल होने की खबर है। सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। कलामासरी में ईसाई कन्वेंशन सेंटर में धमाका कैसे हुआ, यह साफ नहीं हो सका। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम पिनाराई विजयन को फोन किया। नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की एक टीम भी केरल रवाना कर दी गई है।
केरल के DGP डॉ. शेख दरवेश साहब ने कहा, ‘आज सुबह लगभग 9:40 बजे जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन सेंटर में विस्फोट हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 36 लोगों का इलाज चल रहा है। कन्वेंशन सेंटर में हमने देखा कि एक क्षेत्रीय सम्मेलन हो रहा था। हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। हमारे एडिशनल डीजीपी भी रास्ते में हैं। मैं भी शीघ्र ही मौके पर पहुंचूंगा। हम पूरी जांच कर रहे हैं, पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन है और सख्त कार्रवाई की जाएगी…’
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार की सुबह की ईसाई प्रार्थना के दौरान सिलसिलेवार विस्फोटों से पूरा सम्मेलन केंद्र हिल गया। लोगों में हड़कंप मच गया। कन्वेंशन सेंटर में आग लग गई। खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची।
कमिटी के सदस्य साजू ने कहा, ‘यह एक दुर्घटना थी। हम सब बाहर भागे। हम बस इतना ही जानते हैं। सभी सुरक्षित बाहर निकलें। अभी हम बस इतना ही कह सकते हैं। हम अधिकारियों से मिलने जा रहे हैं ताकि हमें पता चल सके कि स्थिति क्या है…’
अमित शाह ने सीएम को लगाया फोन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की और एक कन्वेंशन सेंटर में बम विस्फोट के बाद राज्य की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने एनआईए और एनएसजी को भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने का निर्देश दिया।