खारतूम : सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष विराम दूसरी बार विफल हो गया है। इसके चलते देश के कई इलाकों में फिर से भीषण लड़ाई छिड़ गई है। राजधानी खारतूम में दोनों पक्षों के बीच जबर्दस्त गोलीबारी चल रही है। लड़ाई से बचने के लिए हजारों लोग दारफुर क्षेत्र से पलायन कर चाड पहुंच गए हैं। इसके अलावा खारतूम से भी हजारों लोगों के पलायन की खबर है। सेना और अर्धसैनिक बल-रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच सबसे भीषण लड़ाई खारतूम और दारफुर इलाके में चल रही है।
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 10 हजार से 20 हजार लोग सूडान से पलायन कर चुके हैं और उन्होंने पड़ोसी देश चाड के गांवों में शरण ले रखी है। अल-ओबिड शहर के प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि दोनों पक्षों के बीच लड़ाई के साथ-साथ बड़े पैमाने पर लूटपाट की घटनाएं भी हो रही हैं। खारतूम निवासी अब्दुल मलिक ने बताया कि खाने का कोई सामान उपलब्ध नहीं है। सुपरमार्केट खाली पड़े हैं। माहौल सही नहीं है। यही कारण है कि लोग यहां से पलायन कर रहे हैं।
एपी के अनुसार, अमेरिका सूडान स्थित अपने दूतावास को खाली करने पर विचार कर रहा है। सोमवार को खारतूम में दूतावास के काफिले पर हमले के बाद बाइडन प्रशासन ने दूतावास को खाली करने की योजना बनानी शुरू कर दी है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने ईद के मौके पर तीन दिनों के लिए युद्धविराम की अपील की है, ताकि युद्धग्रस्त क्षेत्र में फंसे लोग बाहर निकल सकें और खाद्य सामग्री, दवाएं और अन्य जरूरी सामान खरीद सकें।