Site icon khabriram

CBSE Board Exams : कैसा आया था बायोलॉजी का पेपर, यहां जानें स्टूडेंट्स की जुबानी

रायपुर । आज यानी गुरुवार को बायोलॉजी का पेपर खत्म होने के बाद छात्रों ने परीक्षा हॉल से बाहर आने के बाद अलग-अलग रिएक्शन दिए। उन्होंने साझा किया कि परीक्षा से पहले उनमें उत्साह और घबराहट की मिली-जुली भावनाएँ थीं। रिपोर्टों के मुताबिक 12 वीं के बायोलॉजी(जीव विज्ञान) का पेपर मध्यम कठिन था। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गई। शिक्षकों और छात्रों ने पेपर को “मध्यम कठिनाई स्तर” के साथ संतुलित बताया।

एक बायोलॉजी टीचर ने बताया कि प्रश्न पत्र संतुलित था और इसमें एप्लिकेशन और मेमोरी-बेस्ड प्रश्नों का मिश्रण था। कठिनाई का स्तर सीबीएसई सैंपल पेपर्स के समान था। वहीं, कई छात्रों ने बताया कि Assertion और reason के प्रश्न कठिन थे। कई छात्रों ने बताया कि सेक्शन बी, सी और डी मध्यम स्तर की कठिनाई के थे। खंड- ई में मुख्य रूप से प्रत्यक्ष प्रश्न शामिल थे। एक बायोलॉजी टीचर के मुताबिक, जिन छात्रों को एनसीईआरटी पूरी तरह से तैयार होगी, वे अच्छे अंक प्राप्त करेंगे।

वहीं एक छात्रा ने कहा कि सभी प्रश्न एनसीईआरटी से थे और कठिनाई स्तर मध्यम था। निर्धारित समय में पेपर पूरा हो गया था और सेक्शन-ई सभी सेक्शन में सबसे आसान था। जहां किसी छात्र ने कहा कि उन्हें पेपर कठिन लगा। तो वहीं कई छात्रों को पेपर आसान भी लगा। कुलमिलाकर 12वी का बायोलॉजी के एग्जाम का कठिनाई स्तर मॉडरेट था।

Exit mobile version