CBI ने रेलवे ठेकेदार कंपनी झाझरिया कंस्ट्रक्शन लिमिटेड पर मारा छापा, भ्रष्टाचार की आशंका

Bilaspur : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की एक टीम ने शुक्रवार को रेलवे से जुड़े कार्यों में शामिल ठेकेदार कंपनी झाझरिया कंस्ट्रक्शन लिमिटेड पर छापा मारा। यह छापा सुबह के समय शुरू हुआ, जिसमें 8 से 10 सदस्यों वाली CBI टीम ने कंपनी के कार्यालय में दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की गहन तलाशी ली।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई रेलवे प्रोजेक्ट्स में संभावित गड़बड़ियों और अनियमितताओं की जांच के तहत की गई है। झाझरिया कंस्ट्रक्शन लिमिटेड रेलवे के कई बड़े निर्माण कार्यों को ठेके पर अंजाम देती है और हाल के वर्षों में इस कंपनी को करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट आवंटित किए गए हैं। CBI अधिकारियों ने कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ की और कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जब्त किया।
हालांकि, CBI की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन यह कार्रवाई बड़े रेलवे ठेकों में भ्रष्टाचार की आशंका को लेकर की जा रही बताई जा रही है। जांच से जुड़े सूत्रों का कहना है कि CBI आने वाले दिनों में और भी ठिकानों पर छापेमारी कर सकती है।