पूर्व मंत्री कवासी लखमा की बिगड़ी तबीयत, नाश्ता करते समय आया हार्ट अटैक

रायपुर: पूर्व मंत्री और कोंटा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा की तबीयत मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान अचानक बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को लखमा विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हुए थे। दोपहर को खाना खाने के बाद उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है।
बता दें कि दो वर्ष पहले बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक की दौरान भी उनकी तबीयत बिगड़ी थी। कोंडागांव जिले में आयोजित बैठक के दौरान अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा। आनन फानन में सर्किट हाउस लाया गया था।