CBI Raid : छत्तीसगढ़ समेत नौ राज्यों में सीबीआई के छापे, नैक टीम के 10 धरे गए, बिलासपुर से एक

बिलासपुर। CBI Raid: सीबीआई ने नैक रेटिंग के लिए रिश्वतखोरी मामले में बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय एजेंसी छत्तीसगढ़ समेत देश के नौ राज्यों में 20 स्थानों पर छापेमारी की। बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं नैक टीम के अध्यक्ष रहे प्रो. समरेन्द्र नाथ साहा के घर में CBI की टीम पहुंची। इस मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के एक मामले में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) की निरीक्षण समिति के अध्यक्ष और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर समेत 10 लोगों  को गिरफ्तार  किया। अधिकारियों ने बताया कि,गिरफ्तार लोगों में आंध्र प्रदेश के गुंटूर स्थित कोनेरू लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन (केएलईएफ) के कुलपति और दो अन्य अधिकारी भी शामिल हैं।

CBI Raid: सीबीआई ने कहा कि,  केएलईएफ के अध्यक्ष कोनेरू सत्यनारायण, एनएएसी के पूर्व उप सलाहकार एल मंजूनाथ राव, बेंगलुरु विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एम. हनुमंथप्पा और एनएएसी के सलाहकार एम एस श्यामसुंदर का नाम भी बतौर आरोपी प्राथमिकी में दर्ज किया गया है। हालांकि, उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि एनएएसी निरीक्षण समिति के सदस्यों को (ए++) ‘एक्रेडिटेशन’ (मान्यता) के लिए रिश्वत देने में कथित संलिप्तता के लिए केएलईएफ के कुलपति जी पी सारधी वर्मा, केएलईएफ के उपाध्यक्ष कोनेरू राजा हरीन, केएल विश्वविद्यालय, हैदराबाद परिसर के निदेशक ए. रामकृष्ण को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने एनएएसी निरीक्षण समिति के अध्यक्ष समरेंद्र नाथ साहा को भी गिरफ्तार किया है, जो रामचन्द्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के कुलपति भी हैं।

एजेंसी ने कहा कि,  समिति के सदस्य जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजीव सिजारिया, भारत इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के डीन डी. गोपाल, जागरण लेकसिटी विश्वविद्यालय के डीन राजेश सिंह पवार, जी एल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के निदेशक मानस कुमार मिश्रा, दावणगेरे विश्वविद्यालय की प्रोफेसर गायत्री देवराज और संबलपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बुलु महाराणा को भी गिरफ्तार किया गया है।

इनकी हुई गिरफ्तारी 

CBI Raid: गिरफ्तार किए गए आरोपियों में केएलईएफ गुन्टूर के कुलपति जीपी सारधी वर्मा व उपाध्यक्ष कोनेरु राजा हरीन और केएल विश्वविद्यालय हैदराबाद के निदेशक ए रामकृष्ण को गिरफ्तार किया गया है। नैक टीम के अध्यक्ष समरेन्द्र नाथ साहा, जेएनयू दिल्ली के प्रोफेसर और एनएएसी के समन्यवक राजीव सिजारिया, एनएएसी टीम के सदस्य व भारत इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के डी गोपाल, जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी भोपाल के डीन राजेश सिंह पवार, जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक मानस कुमार मिश्रा, दावणगेरे यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर गायत्री देवराजा और संबलपुर विवि के प्रोफसर बुलु महाराणा की गिरफ्तारी हुई।

20 ठिकानों पर तलाशी अभियान 

CBI Raid: एजेंसी ने कहा कि मामले के संबंध में चेन्नई, बेंगलुरु, विजयवाड़ा, पलामू, संबलपुर, भोपाल, बिलासपुर, गौतमबुद्ध नगर और नयी दिल्ली में 20 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। CBI के एक प्रवक्ता ने कहा, 37 लाख रुपए नकद, छह लैपटॉप, एक आईफोन 16 प्रो मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button