Site icon khabriram

आटो खराब होने का झांसा देकर जेब से पार किए नकदी रकम, दो आरोपित गिरफ्तार

maudahapara thana

रायपुर। राजधानी रायपुर में चलती आटो से नकदी रकम पार करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मनीष कुमार निवासी दुर्ग और सुरेंद्र सिंह निवासी छावनी जिला दुर्ग काे गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी की रकम 15 हजार रुपये और आटो जब्त किया गया है।

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। चूंकि एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम द्वारा पूर्व में भी इसी तरीके से चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले भिलाई दुर्ग के आरोपियों को पकड़ा जा चुका था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आटो में चोरी करने वाले भिलाई दुर्ग गिरोह पर फोकस करते हुए कार्य कर अज्ञात आरोपित की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपित दुर्ग निवासी मनीष कुमार एवं सुरेंद्र सिंह के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा मनीष कुमार एवं सुरेंद्र सिंह की पतासाजी कर पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपितों द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।

प्रार्थी अरुण कुमार साहू ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कुशल विहार कालोनी नवापारा राजिम का निवासी है। प्रार्थी पांच जुलाई को राजिम से खरीददारी करने के लिए रायपुर आया था। शास्त्री चौक पास स्थित लक्ष्मी मेडिकल दुकान से दवाई खरीदकर फाफाडीह चौक जाने के लिए दोपहर लगभग 12.45 बजे शास्त्री चौक के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास खडा हुआ था। उसी समय एक आटो वाला आया और प्रार्थी को अपनी आटो में ड्राइवर सीट पर बैठा लिया। आटो की पिछली सीट में तीन व्यक्ति बैठे हुए थे। कुछ दूर चलने के बाद आटो चालक ने आटो में खराबी आने की बात कहते हुए नीचे झुककर आटो में लगे मेट को उलट-पलट करने लगा और आटो खराब हो गया है, दूसरे आटो में चले जाओ कहकर प्रार्थी को अपनी आटो से उतार दिया। आटो चालक आटो को लेकर मेकाहारा चौक की ओर चला गया। इसी दौरान प्रार्थी अपनी पैंट के जेब को चेक किया तो नकदी रकम 17 हजार 500 रुपये नहीं था। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Exit mobile version