शिवपुरी : शिवपुरी में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करके दुख जताया है. इसके साथ ही प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलने के लिए कहा है.
सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट करते हुए कहा कि शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत ग्राम इंदरगढ़ में नल कनेक्शन को लेकर दो पक्षों में हुए आपसी विवाद में एक युवक को गंभीर चोट आई. जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने का समाचार बहुत ही दुखद है. मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं.
मैंने प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलने के लिए निर्देशित किया है. आप सहायता राशि का चेक भी पीड़ित परिवार को प्रदान करेंगे. मध्य प्रदेश में ऐसी क्रूरता एवं अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है. हमारी सरकार इस तरह के अराजक लोगों के प्रति गंभीर है. पुलिस कार्रवाई में 8 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
शिवपुरी जिले के सुभाष पुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव में मंगलवार की शाम करीब 4 बजे का मामला है. दरअसल एक दलित युवक का और उसके मामा के परिवार का इलाके के सरपंच पदम धाकड़ के परिवार के साथ रास्ते और बोरवेल को लेकर पुराना विवाद था.
इस विवाद के चलते दो पक्षों की ओर से शिकायत की गई थी. इसी बात से गुस्साए सरपंच और उसके परिवार वालों ने युवक को अकेला घेर कर लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया. यह लोग तब तक उसे मारते रहे जब तक उसकी जान नहीं चली गई. पूरी घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं. पुलिस ने सरपंच सहित उसके परिवार के आठ सदस्यों को घटना में आरोपी बनाया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
शिवपुरी में दलित की हत्या पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. पूर्व CM कमलनाथ ने एक्स पर लिखा है कि एक दलित युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड के बाद एक बार फिर साबित हो गया है कि मध्य प्रदेश में दलित वर्ग सुरक्षित नहीं है.