Site icon khabriram

सांसद स्वाति मालीवाल पर हमले का मामला : बिभव कुमार को मुख्यमंत्री आवास से किया गया गिरफ्तार

vibhav kumar

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को आम आदमी पार्टी (आप) सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मामले में शनिवार को हिरासत में ले लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुमार को दिल्ली पुलिस की एक टीम ने दोपहर को मुख्यमंत्री आवास से हिरासत में लिया। उन्हें पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है।

राघव चड्ढा भी पहुंचे थाने

दिल्ली पुलिस की टीम बिभव कुमार को सिविल लाइन थाने लेकर गई है। जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी सिविल लाइंस थाने पहुंच चुके हैं। विभव कुमार की वकील करण शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें अभी तक पुलिस से कोई जानकारी नहीं मिली है। हमने उन्हें एक ई-मेल भेजा है कि हम जांच में सहयोग करेंगे।

आप लीगल सेल प्रदेश अध्यक्ष का बयान

बिभव कुमार की गिरफ्तारी पर आप लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव नासियार ने कहा कि हमने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा है कि हमें अभी तक FIR की कॉपी नहीं मिली है। कोर्ट ने आदेश शाम 4 बजे तक सुरक्षित है लेकिन अब मुझे पता चला है कि उसे बिना किसी सूचना के यहां लाया गया है। अब हम अंदर (सिविल लाइंस पीएस) जाना चाहते हैं लेकिन हमें अंदर जाने से रोका जा रहा है।

Exit mobile version