Site icon khabriram

लेनदेन के विवाद में कार सवारों ने दिनदहाड़े युवक का किया अपहरण, पुलिस में मामला दर्ज

रायपुर : मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। युवक गुरुवार की दोपहर अपने घर पर था, इसी दौरान वाहन में सवार होकर 7-8 बदमाश आए और उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने लगे। ये देख उसकी पत्नी बदमाशों से भिड़ गई, तो उसे बंदूक निकालकर दिखाई और कहा कि विरोध करने पर गोली मार देंगे। इसके बाद बदमाश महाजन कुशवाहा को वाहन में बैठाकर ले गए। रास्ते में अपहृत युवक ने सरपंच वीरेंद्र सिंह से मदद मांगी, तो बदमाशों ने उसे भी गोली मारने की धमकी दी। रिपोर्ट पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंगरौली निवासी महाजन कुशवाहा (38 वर्ष) गुरुवार की दोपहर करीब 3.30 बजे अपने घर पर था। इसी दौरान गाड़ी में सवार होकर 7-8 लोग आए। उन्होंने युवक को अपने साथ चलने के लिए कहा। इस पर युवक महाजन कुशवाहा ने मजदूरों को पेमेंट करने की बात कही। इसके बाद बदमाश उसे खींचकर गाड़ी तक ले गए। ये देखकर उसकी पत्नी सुशीला कुशवाहा उनसे भिड़ गई, तो युवकों ने बंदूक निकाल लिया और पत्नी को गोली मार देने की धमकी दी। फिर पत्नी से छुड़ाकर युवक को वहां से लेकर फरार हो गए।

मामला रुपए के पुराने लेन-देन का बताया जा रहा है। अपहृत युवक की पत्नी और अन्य परिजनों की सूचना पर जनकपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस संबंध में जनकपुर थाना प्रभारी एमएल शुक्ला ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पीड़ित को उनके चंगुल से छुड़ा लिया जाएगा।

Exit mobile version